झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के उंडल गांव मे स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट फिर ट्यूब मे तकनीकी खराबी आने के चलते बंद हो गई। जिससे यूनिट से 600 मेगावाट की हो रही विद्युत उत्पादन बंद हो गई है तो वहीं दूसरी इकाई 1 माह से ज्यादा समय से वार्षिक मेंटेनेंस के चलते पहले से ही बंद चल रही है। जिसके कारण प्रदेश में बिजली संकट पर ज्यादा गहरा सकता है। सारे मामले में कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के मुख्य अभियंता केसी मीणा ने बताया कि थर्मल की पहली यूनिट ट्यूब में तकनीकी खराबी आने के चलते बंद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही थर्मल के इंजीनियर यूनिट को दोबारा शुरू करने के प्रयास में जुट गए हैं। थर्मल प्रशासन ने सारे मामले में उम्मीद जताई कि मंगलवार रात तक यूनिट की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा और देर रात तक यूनिट को लाइट अप करने की संभावना है।जिसके चलते कल तक यूनिट दोबारा से सिंक्रोनाइज की जा सकेगी, लेकिन अचानक से कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की यूनिट बंद हो जाने से प्रदेश में बिजली संकट और ज्यादा गहरा सकता है।