जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली जिले की बाली तहसील में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से आमजन को प्रशासनिक कार्यों को स्थानीय स्तर पर ही करवाने में सुगमता आएगी तथा सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में कुल 3 तहसीलें (बाली, सुमेरपुर व देसूरी), 103 पटवार मंडल तथा 265 राजस्व ग्राम होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2022-23 में बाली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।

नाथद्वारा में खुलेगा सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय। 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (एसीईएम) कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में देलवाड़ा एवं खमनोर तहसीलें, 29 पटवार मंडल तथा 126 राजस्व ग्राम होंगे। नाथद्वारा तहसील को पुनर्गठित उपखण्ड कार्यालय नाथद्वारा के क्षेत्राधिकार में रखा गया है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2022-23 में नाथद्वारा में एसीईएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।