श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में शनिवार को आम आदमी पार्टी का दूसरा कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा कोर्डिनेटर अमित कारगवाल के नेतृत्व में बसंती चौक वास्तु देवनगर पानी की टंकी के पास विंडसर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया।
इसमें संभाग कोर्डिनेटर डॉक्टर प्रदीप बेनिवाल एवं जिला कोर्डिनेटर शंकर मेघवाल के साथ वरिष्ठ साथी बी एस राणा, हेतराम छींपा, एडवोकेट कुलविन्दर सिंह, अमित कारगवाल, जांगीर सिंह, जसप्रीत सिंह बराड़, हरजिंदर सिंह, राजकुमार जोग, कमला वर्मा, मीरां वर्मा, एडवोकेट संदीप चौधरी, मास्टर दयानंद खरोड, राजदीप गोल्डी, कुंदन शर्मा विनोद पुनयानी, हरमीत घारू, दीप बराड़, पिन्दर बराड़ ने अपने विचार रखे। शंकर मेघवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की। मुख्य अतिथि संभाग कोर्डिनेटर डॉक्टर प्रदीप बेनिवाल ने संवाद स्थापित करते हुए सभी सवालों के जबाब बड़ी बेबाकी से दिये और दिल्ली एवं पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे जन हित के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यकर्ता सम्मेलन महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ