जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने राजस्थान को स्कूली शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने, गांव-ढाणी स्तर तक शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने एवं शिक्षाकर्मियों की प्रतिवर्ष तबादला भय मानसिकता को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थानान्तरण नीति बनाये जाने एवं इसमें महिला शिक्षा कर्मियों को राहत देने के सुझाव दिये है। रेहाना ने स्थानान्तरण नीति को परदर्शी बनाने, सभी को समानता का अधिकार देने तथ विशेष रूप से महिला शिक्षा कर्मियों के हितों की सुरक्षा हेतु शिक्षामंत्री को सुझाव प्रेषित किए हैं। उन्होंने महिला कार्मिकों को नियमानुसार राहत देने हेतु स्थानान्तरण नीति को अंतिम रूप देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान राज्य महिला आयोग तथा राजस्थान समाज कल्याण एवं सलाहकार बोर्ड के साथ समन्वय करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित करने के लिए शिक्षामंत्री से अनुरोध भी किया हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामंत्री द्वारा वर्तमान दौर में महिला अध्यापिकाओं के कार्य एवं उनके जीवन निर्वाह को और अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से राज्य महिला आयोग द्वारा प्रेषित सुझावों को न्यायोचित मानकर स्थानान्तरण नीति में सुझावों को समावेश करने की कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को निर्देेशित किया है।

0 टिप्पणियाँ