झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन ने बताया कि शनिवार को मौखिक शिकायत के आधार पर चौमहला कस्बे में संचालित फार्म राजेंद्र दूध डेयरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दूध डेयरी से दो खाद्य पदार्थ मावा व दूध के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिए गए। जिसे खाद्य प्रयोगशाला कोटा को नियमानुसार भिजवाया जाएगा। साथ ही रिपोर्ट के आधार पर विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
 इस दौरान उक्त फर्म के दो गोदामों को गंगधार तहसीलदार, संबंधित थाना जाब्ता तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जांच की गई। जिसमें किसी भी तरह का कोई खाद्य पदार्थ मौके पर नहीं मिला। उक्त कार्रवाई के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन, खाद्य प्रयोगशाला सहायक बालमुकुंद अहिता, तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया, कानूगो मियाराम, गंगधार पुलिस हेड कांस्टेबल रामचंद्र , कॉन्स्टेबल त्रिलोक चंद उपस्थित रहे। वहीं फर्म संचालक अमित भंडारी ने उक्त कारवाई को राजनीतिक दबाव का कारण बताया। साथ ही इसे जमीनी विवाद से द्वेषतावश की गई कारवाही बताया।