हनुमानगढ़- विश्वास कुमार।
गर्मी को मौसम शुरु होते ही लोग फल,सब्जियां,पेय पदार्थ,ज्यूस आदि खाने-पीने में प्राथमिकता देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग ने जंक्शन स्थित रिलायंस मार्ट पर खाद्य पदार्थों की जांच की। इसके साथ टाउन स्थित बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित सभी दुकानों की जांच की। कार्रवाई में खराब खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच कर खराब सब्जियां व पेय पदार्थ नष्ट करवाए गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खराब वस्तुओं के बेचान एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में खाद्य सामग्री का निर्माण एवं विक्रय करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई।
 इसी के तहत जंक्शन स्थित रिलायंस मार्ट पर चिकित्सा विभाग के निरीक्षण दल ने जांच की। निरीक्षण दल में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव, टैक्नीशियन दलीप सिंह ने वहां फलों एवं सब्जियों की जांच की। जांच में पाया गया रिलायंस मार्ट पर खराब व सड़ी हुई सब्जियों एवं फल भी बिक्री के लिए रखे हुए थे। निरीक्षण दल ने वहां नीबू, आम,घीया, पेठा, केरी सहित अनेक सब्जियों की बारी-बारी जांच की और उनमें से लगभग पांच किलो से अधिक फल व सब्जियां नष्ट करवाई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव ने रिलायंस मार्ट के अधिकारियों-कार्मिको को पाबंद किया कि आइन्दा इस तरह की लापरवाही मिली, तो रिलायंस मार्ट पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खराब मिले फल-सब्जियों को वही मौके पर ही नष्ट करवाया। रिलायंस मार्ट पर दो किलो नीबू, एक किलो आम,एक किलो घीया,एक किलो पेठा एवं एक किलो कैरी खराब पाई गई।डॉ. शर्मा ने बताया कि इसके उपरांत निरीक्षण दल ने टाउन बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित दुकानों की जांच की। वहां बिक रहे पेय पदार्थों को जांचा। दुकानदारों को अच्छी क्वालिटी के पेय पदार्थों को बेचने की हिदायत दी। इस दौरान वहां मिले घटिया क्वालिटी के पेय पदार्थों के बारे में दुकानदारों को जानकारी दी तथा उन्हें नष्ट भी करवाया।