धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
धौलपुर जिलो के बाड़ी बिजली विभाग मे विधायक गिर्राज मंलिगा द्वारा अभिंयता की पीटाई करने का प्रकरण खत्म नही हुआ उससे पहले एक और मामला सामने आया है। जहा बिजली संबधित समस्या लेकर पहुंचे उपभोक्ता से बिजली विभाग के लाइनमैन द्वारा दादागिरी करने सहित आवेदन को फाडने का मामला सामने आया है। उपभोक्ता अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी बहिन मुन्नी पत्नी परमाल, निवासी कोरीपुरा रेबई के बिजली बिल को भरने तथा उसके संशोधन हेतु आवेदन पत्र दिया तो कनिष्ठ अभियंता के साइन हुए आवेदन पत्र को फाड़कर फेंक दिया और लाइनमैन रामनिवास दादागिरी करने लगा। उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायत से प्रतीत होता है। सरकार के कर्मचारियों की उपभोक्ताओं के प्रति काम करने की कैसी कार्यशैली है।

0 टिप्पणियाँ