जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान विशेषकर जयपुर को पर्यटन के साथ-साथ मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजस्थान सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की इसमें कोई जरूरत पड़ेगी तो इसमें वे सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत के डॉक्टर का दुनिया में नाम है और विदेशों से कई लोग अपना इलाज यहां कराने के लिए इसी विश्वास के साथ जाते हैं कि उन्हें सस्ता और अच्छा इलाज मिलेगा। बुधवार को बिरला डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित नेशनल टेबलिंटन टूर्नामेंट की ट्रॉफी, वेबसाइट, लोगो और टीशर्ट का अनावरण अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने अपनी सेहत को सुधारने के लिए टेबलिंटन टूर्नामेंट शुरू किया है जो कि उनके उनके परिवार के लिए स्वस्थ और चिंता मुक्त बनाने के लिए एक अच्छा साधन है। 
उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर से खेलने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देंगे तो निश्चित तौर पर वह खुद तो स्वस्थ रहेंगे और आने वाले मरीजों को भी यह सीख देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रदेश के हर तहसील और जिला स्तर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तैयार करने चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार को आगे आने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की इसमें भी कोई जरूरत पड़ेगी तो वह निश्चित तौर पर सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्टेडियम बन जाने से ग्रामीण स्तर पर भी खेल के प्रति बच्चों का लगाओ बढ़ेगा और आने वाले समय में अच्छे खिलाड़ी देश को प्राप्त हो सकेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस बात पर चिंता प्रकट प्रकट करते हुए कहा कि आज के जमाने में युवा  और बच्चों का अधिकांश समय मोबाइल पर बीत रहा है जो कि एक चिंता का विषय है उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि प्रतिदिन खेलने और घूमने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने से निश्चित तौर पर स्वस्थ समाज बनाने में सहयोग मिलेगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि समाज में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है। ऐसे में डॉक्टर की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने कार्य की जिम्मेदारी को ईमानदारी और सही ढंग से निभाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर अपने पेशे को व्यवसाय की दृष्टि से करते हैं और बदनाम हो जाते हैं। उन्होंने डॉक्टर से अपील करते हुए कहा कि वह निश्चित तौर पर गरीबों की मदद करें जिससे कि उन्हें राहत प्राप्त हो सके। विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन डॉ एम एल स्वर्णकार ने कहा कि डॉक्टर अपने काम के कारण तनावपूर्ण स्थिति में अपना जीवन जीता है और ऐसे में अगर खेल की भावना उनमें जागृत हो जाए और प्रतिदिन वे और अपने परिवार के साथ खेले तो निश्चित तौर पर उसे तनाव से तो मुक्ति मिलेगी साथ ही उनका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा । इस कार्यक्रम में एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. अशोक गुप्ता, एसएमएस मेडिकल कॉलेज,वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, डॉ. एनसी पूनिया, डॉ. आशीष सूद मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेइस अवसर पर डॉ. अजीत बाना, डॉ. जीएल शर्मा, डॉ. भावना शर्मा , डॉ. के. भगत, डॉ. नरेश सोमानी, डॉ. प्रतिनिधि जीतेंद्र मक्कड़, डॉ. जीवन जैन ने कांकरिया सहित 40 डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया।