झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र के लडानियां गांव मे रविवार को शहीद पैरा कमांडो मुकुट बिहारी मीणा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शहीद मुकुट बिहारी मीणा के परिवारजन सहित शहीद की वीरांगना भी मौजूद रही।गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र के लडानिया गांव के निवासी पैरा कमांडो मुकुट बिहारी मीणा कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही क्षेत्रवासी लगातार उनके पैतृक गांव में शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे। बाद में पिछले महीने ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से शहीद मुकुट बिहारी मीणा की आदमकद प्रतिमा उनके पैतृक गांव पहुंची थी। जहां प्रतिमा स्थापित कर आज उसका अनावरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा और झालावाड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद के परिजनों के साथ उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। शहीद मुकुट बिहारी मीणा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद की मूर्ति स्थापित करने से आने वाली पीढ़ियों को भी देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी तो वहीं कार्यक्रम में मौजूद शहीद मुकुट बिहारी मीना की वीरांगना अंजना मीना ने भी कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया तो साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद का परिवार किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं होता। ऐसे में राजनीतिक दलों को अपनी राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने शहीद मुकुट बिहारी मीणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी तो वहीं उनके परिजनों का भी सम्मान किया।