करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण व आमजन के कार्य ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर ही समय पर हो जिससे उन्हे बिना किसी कारण के जिला स्तर पर चक्कर नही लगाने पडें एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। जिला कलक्टर गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी रूम मे जनसुनवाई करते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बोल रहे थे।
 उन्होने बताया कि आमजन के कार्य ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान ही हो इसके लिये अधिकारी सक्रिय रहते हुए कार्य करें एवं इस दौरान पेयजल, विद्युत, चिकित्सा सहित अन्य संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।जनसुनवाई के दौरान पंचायतीराज से संबंधित, चिकित्सा से संबंधित, ग्राम पंचायत मे पट्टे दिलवाने, आशासहयोगिनी का बकाया मानदेय दिलवाने, पेयजल की समस्या का निस्तारण करवाने, अतिक्रमण हटवाने, सिलिकोसिस का बकाया भुगतान करवाने, हैंडपंप लगवाने, बेरोजगारी भत्ता दिलवाने सहित 17 परिवाद परिवादियों द्वारा दिये गये इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही समस्याओ को दर्ज कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि इसके अलावा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो का भी समय सीमा मे नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे परिवादी को राहत मिल सके।उन्होने कार्य मे लापरवाही बरतने एवं बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये है।बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, डीएसओ रामसिंह मीना, जीएम डीआईसी के के मीना, अधिक्षण अभियंता आरसी शर्मा, राजवीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।