करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे चिकित्सा विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जननी सुरक्षा योजना एवं राजश्री योजना के भुगतान की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश किये किये छोटे छोटे दस्तावेजों के अभाव मे सुरक्षा का लाभ नही दिया जाये यह लापरवाही का प्रतीक है।सभी चिकित्सा अधिकारी दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर भुगतान करवाया जाना सुनिश्चित करें इस संबंध मे शहरी क्षेत्र मे भी विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होने कहा कि जो काम नही कर रहा है उसके खिलाफ अभिलंब कार्यवाही करे।अगली बैठक तक 85 प्रतिशत से अधिक भुगतान सुनिश्चित हो।जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक सेवाओं की प्रदायगी में कोताही न बरतें, राज्य सरकार की फ्लेगसिप योजनाओं पर ध्यान दिये जाने की जरूरत जताते हुए आरटीपीसीआर बढाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी हरसंभव प्रयास करें और समयानुरूप सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित करें। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर एएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, अंतरा इंजेक्षन, महिला नसबंदी,  कोविड वैक्सीनेशन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन में प्रगति लाने एवं जेएसवाई-आरएसवाई की पेंडेंसी आगामी बैठक तक निपटाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगसिप योजनाओं में नैगेटिव ट्रेड बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, चिकित्सक नियमित मॉनीटरिंग करते हुए चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं की मजबूत बनाये। 18 प्लस और प्रिकॉशन डोज की प्रदायगी में गति लायें और चिकित्सा संस्थानों पर आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों पर अधिक से अधिक क्लेमों का बुक करने सहित वंचितों के रजिस्ट्रेशन बढाने पर जोर दिया । इसके साथ ही उन्होने निःशुल्क जांच योजना और दवा योजना में संस्थाओं पर समयबद्ध सेवाओं के निर्देश देते हुए प्रगति बढाने के लिये समुचित प्रयास की आवश्यकता जताई और चिकित्सा अधिकारियों को मॉनीटरिंग बढाकर एनए हिट लगने से रोकने के निर्देश प्रदान किये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बैठक दौरान विभागीय गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से रखते हुए परिवार कल्याण साधनों की प्रदायगी बढाकर  महिला नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन की प्रदायगी बढाने, और ई-औषधी पर पर्च्चियों की एंट्री गैप को कम करने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। एक्डिेंस एक्शन से रविकुमार जैन द्वारा  एनीमिया मुक्त राजस्थान के लिए हर माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस मनाये जाने के बारे में बताया । क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह मीना ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की पीपीटी माध्यम से प्रगति रखी। इस दौरान पीएमओ डॉ. पूरणमल वर्मा, हिण्डौन पीएमओ डॉ नमोनारायण मीना, आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय, डीएनओ रूपसिंह धाकड, ब्लॉक सीएमएचओं, सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।