जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की।संयम लोढ़ा ने बुधवार को ट्वीट करके इन नामों पर विचार करने का आग्रह किया है। संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को भी टैग करते हुए प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार और कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की है।