झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम और भवानीमंडी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार और 26 हजार 600 रुपए नगदी भी बरामद कि हैं। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 लाख रुपए कीमत बताई गई है। मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि भवानीमंडी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अवैध गांजे की सप्लाई की जाएगी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन में भवानीमंडी थाना के एएसआई विजय सिंह और जिला स्पेशल टीम प्रभारी विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना के आधार पर भवानीमंडी क्षेत्र के घटोद गांव के समीप रेवा नदी पुलिया पर नाकेबंदी की। इसी दौरान एक कार को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। जिसमें 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसे जप्त कर पुलिस ने कार सवार तीनों तस्करों रईस खान निवासी नलखेड़ा मध्य प्रदेश, फरमान खान तथा बाबू खान को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से 26 हजार 600 रुपए नगदी भी बरामद किए गए हैं। वहीं तस्करी में प्रयुक्त की गई कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया। झालावाड़ पुलिस गिरफ्तार तस्करों से जिले में तस्करी से जुड़े उनके अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी खंगाल रही है।