जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कैंसर संस्थान, जयपुर के विस्तार कार्य एवं नवीन उपकरणों की खरीद के लिए 65 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत की बजट घोषणा 2022-23 के बिंदु संख्या 12 के अनुपालना में राज्य कैंसर संस्थान के वर्तमान भवन के ऊपर 6 मंजिल निर्माण कराए जाने व उपकरण खरीद के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था, जिसके तहत 65 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 5 नए विभाग स्थापित करते हुए रोबोटिक सर्जरी एवं मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही, जयपुर स्थित महिला चिकित्सालय-सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल तथा राज्य कैंसर संस्थान में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में 300 करोड़ रूपए के व्यय की घोषणा की गई थी।

राजस्थान जैविक खेती मिशन‘‘ -
600 करोड़ रुपये के प्रावधान प्रस्तावित -4 लाख किसान होंगे लाभान्वित।
किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रमाण दे दिया है कि उनकी सरकार कृषक हितों को सर्वाेपरि रखती है। ‘‘समृृद्ध किसान - खुशहाल राजस्थान‘‘ की सोच के साथ मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ रुपये से बढाकर 5 हजार करोड़ रुपये करने की घोषणा के साथ इस योजना में 11 मिशन शुरू किये गये हैं। इसमें ‘‘राजस्थान जैविक खेती मिशन‘‘ भी एक है। कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने बताया कि मिशन के अन्तर्गत 600 करोड़ रुपये के प्रावधान प्रस्तावित है जिनसे लगभग 4 लाख किसान लाभान्वित होंगे। कृषकों को जैविक बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशी उपलब्ध करवाते हुए जैविक खेती में वृृद्धि की जावेगी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती का पूरा लाभ कृषकों को दिलवाने के लिए उनके जैविक उत्पादनों को मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणित करने का भी प्रबन्ध किया गया है। इसके लिए ‘‘ऑरगैनिक कमोडिटी बोर्ड‘‘ का गठन किया जायेगा।

मिलता है 1-1 लाख रूपये का पुरस्कार
कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि जैविक खेती को बढावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती में नवाचारों के साथ उत्कृृष्ट कार्य करने वाले तीन कृृषकों को प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित कर चयनित तीनों किसानों को 1-1 लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।