पाली-मनोज शर्मा।
गत दिनों एक सेवानिवृत अध्यापिका के बैंक एकाउंट से 5 लाख 13 हजार रुपए उड़ाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर थाने में सेवानिवृत्त अध्यापिका विनोद कुमारी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से 5 लाख 13 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि अध्यापिका के पास किसी प्रकार का ओटीपी तक नहीं आया था। इस मामले की जांच जब कोतवाली थाने की साइबर टीम ने की तो खुलासा हुआ कि किसी व्यक्ति ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिये अध्यापिका के खाते से उक्त राशि ट्रांसफर करवा ली। इसके बाद साइबर तकनीक के जरिये पुलिस आरोपी अंजम हुसैन पुत्र मंजूर हुसैन, निवासी धुले, महाराष्ट्र को दस्तयाब किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इंटरनेट बैंकिग के जरिए उक्त राशि ट्रांसफर करना स्वीकार किया है। पुलिस अब आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने इस प्रकार कितने अन्य लोगों के साथ ठगी की है।

0 टिप्पणियाँ