जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
मंगलवार को मंत्रालयिक संवर्ग के पदोन्नति के पदों में गत सरकार के समय एक मंत्रालयिक महासंगठन द्वारा करवाई गई कटौती को संशोधित करते हुए पुनः पदोन्नति के पदों में वृद्धि करने पर उनका आभार प्रकट करते समय राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा एनपीएस से ओपीएस में आए 5.50 लाख कर्मचारियों का जीपीएफ अकाउंट नहीं खोले जाने के कारण उनके वेतन से जीपीएफ की कटौती नहीं हो पाने की ओर प्रमुख से हिव अखिल अरोड़ा का ध्यान आकर्षित किया गया था। अरोड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज ऐसे समस्त कर्मचारियों के वेतन बिल रुकवा दिए हैं और अब जीपीएफ अकाउंट खुलवाकर उस में कटौती सुनिश्चित होने के बाद ही इन कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो पाएगा । संगठन ने प्रमुख सचिव की संवेदनशीलता एवं तत्परता की तारीफ की।  शिष्टमंडल में गजेंद्र सिंह राठौड़, राजेश पारीक महेंद्र सिंह धायल, शंभू सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह नरूका, सुभाष लुगाड़िया आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।