जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SOG ने प्रकरण में अबतक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पेपर लीक करने वाला मुख्य आरोपी मोहन अभी भी फरार चल रहा है। एसओजी ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए शाहरुख खान, मनोज कुमार वर्मा, पूजा मामनानी, कंवर सिंह और राजेंद्र प्रसाद मीणा को गिरफ्तार किया है। एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की भूमिका पेपर आउट करने में पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रकरण में गिरफ्तार किए गए शाहरुख व कंवर सिंह द्वारा मुख्य आरोपी मोहन को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाया गया। वहीं मनोज, पूजा और राजेंद्र प्रसाद ने परीक्षा केंद्र दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में प्रश्न-पत्र परीक्षा से पहले आउट करने में भूमिका निभाई। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय लाया गया है। जहां पर आरोपियों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है और फरार चल रहे अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण में गिरफ्तार किया गया राजेंद्र प्रसाद मीणा सीआईडी सीबी में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। उक्त प्रकरण में अब तक दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सेंटर पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर एसओजी की जांच जारी है।
14 मई को दूसरी पारी का पेपर हुआ था आउट।
बता दें, कि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर राजधानी जयपुर की टोला थाना इलाके में स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट हुआ था। इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर ने 14 मई को दूसरी पारी में हुई परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी किए थे। साथ ही एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सेंटर अधीक्षक, सह अधीक्षक और स्ट्रांग रूम के प्रभारी एएसआई सहित 8 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। 14 मई को दूसरी पारी में पूरे प्रदेश में 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिन्हें अब दोबारा पुलिस मुख्यालय की ओर से परीक्षा की नई सूची जारी होने पर परीक्षा देनी होगी।

0 टिप्पणियाँ