जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वाधान मे 2 जुलाई को जयपुर में होने जा रहे ज्योतिष महाकुंभ एवं सम्मान समारोह के संदर्भ में पत्रकार वार्ता का आयोजन गुरुदेव स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया रघुनाथ धाम संस्था के द्वारा हर वर्ष निशुल्क ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम किया जाता है। इसी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी संस्था के द्वारा निशुल्क ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन 2 जुलाई शनिवार को आयोजन किया जा रहा है जिसमें। देश विदेश के नामी ज्योतिषाचार्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पुष्पा माई ने ज्योतिष महाकुंभ के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्था के अध्यक्ष गोपाल भाई, रघुनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर झालानी, मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हरिशंकर केदावत, ट्रस्ट सचिव ओमप्रकाश बढ़ाया, संस्था के कोषाध्यक्ष महेश वाधवानी, संस्था के महामंत्री झलक़न सिंह राठौड़, ज्योतिषाचार्य पंडित एसके जोशी प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ,समाज सेविका मेमुना नरगिस , संस्था के मीडिया प्रवक्ता पंकज पाराशर ,संस्था की ब्रांड एंबेसडर डॉ मोनिका जुनेजा दिल्ली ,संस्था के प्रचार प्रसार मंत्री राजेश अत्री, ज्योतिषाचार्य घनश्याम शर्मा, डॉ मोनिका करल ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, ज्योतिष आचार्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में देश के नामी ज्योतिषाचार्य जी डी वशिष्ठ , निरंजन भट्ट,अनिल वत्स, एचएस रावत ,पंडित एसके जोशी, अजय भांबी ,राकेश डागर, रेखा जोशी डागर, रिंकी चौहान, चंद्रकांता कौशिक, ज्योतिषाचार्य दामोदर बंसल,रमेश सेमवाल, पी एस राजपुरोहित, कामिनी ,विमल पारीक, अमित शर्मा ,धनंजय शास्त्री, सहित देश के कई विद्वान ज्योतिषाचार्य ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम में राजस्थान की राजनीति पर ज्योतिषीय गणना करके चर्चा करेंगे। कार्यक्रम संयोजक महेश वाधवानी ने बताया कार्यक्रम में संस्था के द्वारा करीब 1100 लोगों का सम्मान किया जाएगा।