जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश में 11 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। डीजीपी एमएल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से तबादला सूची जारी की है। तबादला सुची के अनुसार झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, चूरू और धौलपुर में वृत्ताधिकारी बदले गए हैं। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी और पुलिस आवासन लीव रिजर्व में दो पुलिस उप अधीक्षक बदले गए हैं।
 डीजीपी एमएल लाठर ने तबादला सूची जारी करते हुए बृजमोहन मीणा को वृत्ताधिकारी झालावाड़- जिला झालावाड़, मोहम्मद इस्लाम को वृत्ताधिकारी अजमेर ग्रामीण- जिला अजमेर, संदीप सारस्वत हो वृत्ताधिकारी दरगाह- जिला अजमेर, सुनील सिहाग को वृत्ताधिकारी दक्षिण- जिला अजमेर, नरेंद्र दायमा को वृत्ताधिकारी भीलवाड़ा शहर- जिला भीलवाड़ा लगाया गया है। इसी प्रकार से हंसराज बैरवा को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पुलिस आवासन- पुलिस मुख्यालय जयपुर, अरविंद को वृत्ताधिकारी कोलायत- जिला बीकानेर, अरविंद कुमार को वृत्ताधिकारी लालसोट- जिला दौसा, राजेंद्र कुमार बुड़रक को वृत्ताधिकारी चूरु-जिला चूरु, ममता सारस्वत को उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व- सीआईडी सीबी जयपुर और मनीष कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी बाड़ी- जिला धौलपुर लगाया गया है।