जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने नीलामी उत्सव के तहत इस बुधवार को एक ही दिन में 100 व्यावसायिक भूखण्ड बेचने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। मण्डल की अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना के तहत बीकानेर वृत्त के हनुमानगढ और सूरतगढ में ई-ऑक्शन एवं ई-बिड सबमिशन के माध्यम से 9 करोड़ 53 लाख रूपये में यह 100 व्यावसायिक भूखण्ड बिके। इसके अतिरिक्त इस बुधवार को ही 70 आवासीय सम्पत्तियों का भी विक्रय किया गया।आवासन आयुक्त ने बताया कि मण्डल द्वारा अपनी अधिशेष आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों को बेचने की रफ्तार निरंतर जारी है।
इस वित्तीय वर्ष के पहले दो माह में बुधवार नीलामी उत्सव में बिकीं 847 सम्पत्तियां, मिला 112 करोड़ रूपये का राजस्व।
अरोड़ा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुरूआती दो माह की अल्पावधि में ही बुधवार नीलामी उत्सव के अन्तर्गत ई-ऑक्शन और ई-बिड सबमिशन के माध्यम से मंडल द्वारा प्रदेश में 847 आवासीय एवं व्यावसायिक अधिशेष सम्पत्तियाें का विक्रय कर कुल 112 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया है। इनमें जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 258 आवासों का बेचान कर 41 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है।
जोधपुर वृत्त में भी इस वित्तीय वर्ष में बिकी 358 सम्पत्तियां, मिला 41 करोड़ 62 लाख रूपये का राजस्व।
आवासन आयुक्त ने बताया कि ई-ऑक्शन और ई-बिड सबमि6ान के तहत इस वित्तीय वर्ष में जोधपुर प्रथम एवं द्वितीय वृत्त में कुल 358 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे मंडल को 41 करोड़ 62 लाख रूपये का राजस्व मिला। उन्होंने बताया कि कोटा वृत्त में 26 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड़ 22 लाख रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 116 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 12 करोड 97 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 77 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 11 करोड 87 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 12 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड़ 58 लाख रूपये का राजस्व मिला। अरोडा ने बताया कि अपनी अधिशेष सम्पत्तियों को बेचने के लिये शुरू किये गये बुधवार नीलामी उत्सव योजना के लगातार सार्थक परिणाम आ रहे हैं। विगत 3 वर्षों में मण्डल ने अब तक कुल 12146 आवासीय और 2291 व्यावसायिक सम्पत्तियों का विक्रय कर कुल 3 हजार 120 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त किया है जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है।

0 टिप्पणियाँ