पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। इसके बाद तेल कंपनियों ने रविवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई रेट जारी कर दी है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद 22 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 9.55 रुपए और डीजल 7.22 रुपए तक सस्ता हो गया है। पंप सचालक विनीत गणेशगढ़िया ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल के दाम घटकर 112.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम घटकर 97.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
मिली दोहरी राहत
उधर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कटौती करने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी वैट में कमी की घोषणा की है। इससे राजस्थान में पेट्रोल- डीजल सस्ता मिलेगा। सीएम गहलोत की वैट में कमी की घोषणा के बाद नई दरें आई है। राजस्थान में अब पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम होगा। इससे राजस्थान में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट।
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर रेट चेक कर सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ