जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गजाधरपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भामाशाहों ने स्कूल के बच्चों के लिए फर्नीचर, वाटर कूलर और शिक्षण सामग्री के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। समारोह में भामाशाह सीड्स वर्क्स इंटरनेशनल कंपनी की ओर से प्रेसिडेंट आर के सिंह रेड्डी ने स्कूल में 75 बच्चों के लिए 1.70 लाख रुपए कीमत के डेस्क और बेंच के 25 सेट भेंट किए। उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए झूले और फिसलपट्टी सहित खेल सामग्री भी देने का वादा किया।
 रेड्डी ने कहा कि स्कूल की जरूरत के मुताबिक कंपनी भविष्य में हर तरह से सहयोग देती रहेगी। वहीं भामाशाह सारण की ढाणी निवासी बसंतीदेवी मीणा ने पति की स्मृति में बच्चों के लिए वाटर कूलर भेंट किया। भामाशाह यश शर्मा ने बच्चों को टिफिन और शिक्षण सामग्री भेंट की। इसके साथ ही अन्य भामाशाहों से भी स्कूल को 10,000 रुपए का सहयोग भी मिला। ये आर्थिक सहयोग पीईईओ सरना रजनी भारद्वाज, मुन्नाराम खोखर और नारूराम मीणा ने प्रदान किया। समारोह के अतिथियों में आरकेसिंह रेड्डी, सीबीईओ झोटवाड़ा रामेश्वरलाल सामोता, सरपंच रामनारायण झाझड़ा और पीईईओ रजनी भारद्वाज शामिल थे। भामाशाहों और अतिथियों का संस्था प्रधान रीटा मीणा और संतोष कंवर ने स्वागत किया और सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह स्कूल को सहयोग देते रहने का आग्रह किया। इस मौके पर नारी का बास स्कूल के प्रधानाध्यापक भवानीसिंह शेखावत, वार्ड पंच सांवरमल बुनकर, पूर्व वार्ड पंच मोहनलाल खोखर और शिवराम जाट सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।