जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों के तहत राजस्थान वक्फबोर्ड के सदस्यों की 5 वर्ष के लिए नियुक्ति जारी कर दी है। अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया है।नोटिफिकेशन के अनुसार पूर्व सांसद अश्क अली टाक को (निर्विरोध निर्वाचित), विधायक रफीक मोहम्मद (निर्विरोध निर्वाचित), सैयद शाहिद हसन (निर्वाचित), शबीर अहमद शेख (निर्विरोध निर्वाचित), मोहम्मद यूनुस (निर्विरोध निर्वाचित), डॉक्टर थानु खान बूधवाली (मनोनीत), श्रीमती रेशमा (मनोनीत सुन्नी), डॉ राणा जैदी (मनोनीत सुन्नी) और असलम शेर खान आरएएस अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया है।