जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विकास की गति बढाने के लिए चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी शुक्रवार को जेडीए के जिम्मेदार अधिकारी जेडीसी से मिले। इस मुलाकात के दौरान खटीक समाज के संत रामप्रसाद हरि मंदिर बाडा पदमपुरा समिति के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य वरिष्टजन भी साथ रहे। इस दौरान विधायक द्वारा जेडीसी के समक्ष संत रामप्रसाद हरि मंदिर बाडा पदमपुरा को जमीन आवंटन, व जेडीए क्षेत्र में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में समुचित एवं सामुदायिक विकास कार्यों को गति प्रदान करने की पुरजोर तरीक़े से बात रखी। गौरतलब है कि गत दिनों मुख्यमंत्री के बाडा पदमपुरा प्रवास के दौरान विधायक सोलंकी के नेतृत्व में सतं रामप्रसादजी हरि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त मंदिर के पट्टा आवंटन की बात रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेडीसी को तत्काल पट्टा आवंटन के आदेश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक सोलंकी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी व वरिष्टजनों ने जेडीसी से मुलाकात कर पट्टा आवंटन की मांग की। इस दौरान संत रामप्रसादजी हरि मंदिर पदमपुरा समिति के अध्यक्ष भोमाराम, महामंत्री रमेश सोयल व समाज के वरिष्ठजन लक्ष्मीनारायण तंवर, कालूराम नराणिया, अभिषेक सांवरिया मौजूद रहे। इसी दौरान विधायक सोलंकी ने जेडीसी के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के जेडीए रिजन में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में बिजली, पानी, सडक, पार्क, रोड लाइट आदि तमाम सामुदायिक व भौतिक विकास को समुचित गति प्रदान करने की बात रखी। इसके साथ ही रेनवाल मांझी में मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन, चंदलाई बांध का चंडीगढ़ की सूखना झील की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कराने, शिवदासपुरा में ग्रोथ सेंटर को विकसित कराने व जेडीए एरिया में लंबित एवं अधूरे पडे कार्यों को शीध्रता से पूरा कराने सहित कई मांगे रखी।
इस पर जेडीसी ने उपरोक्त सभी मांगों पर सहमति जताते हुए तत्काल प्रभाव से इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।