जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड ली है। पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, लेकिन दो-तीन दिन से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिर एक बार 131 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। राजस्थान प्रदेश में बुधवार को 131 कोरोना के नए मामले देखने को मिले। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जयपुर के अलावा अजमेर में तीन, अलवर में छह, भरतपुर में एक, भीलवाड़ा में चार, बीकानेर में 12, चूरू में एक, हनुमानगढ़ में चार, जोधपुर में एक, कोटा में दो, पाली में दो, सीकर में चार, सिरोही में एक और उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं एक्टिव केसेज की बात की जाए तो प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 537 पहुंच गई। 32 मरीज रिकवर हुए। जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 345 और बीकानेर में 35 है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 8963 मौतें हो चुकी हैं और 955767 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 946267 मरीज रिकवर हो घर पहुंच चुके हैं।