जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की पंचायतीराज और नगर निकाय संस्थाओं में 30 नवंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए विभिन्न पदों के उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सभी पदों के लिए मतदान 21 दिसंबर और मतगणना 23 दिसंबर को करवाई जाएगी। सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि 2 जिला परिषद सदस्य, 14 पंचायत समिति सदस्यों सहित 2 उप प्रधान और 11 नगर निकाय सदस्यों के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ चुनाव करवाया जाएगा। चित्रा गुप्ता ने बताया कि निकाय सदस्य के लिए 6 दिसंबर से जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7 दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय 10 दिसंबर शाम 3 बजे होगी।11 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 13 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी। उपप्रधान का चुनाव 24 दिसंबर को करवाया जाएगा।