जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को यानि की आज आमजन को दो चौपाटियों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जयपुर चौपाटी प्रताप नगर, प्रताप एवेन्यू और मानसरोवर चौपाटी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रताप नगर में निर्माणाधीन कोचिंग हब प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण करेंगे।

दरअसल देश-विदेश के लजीज व्यंजनों का जयपुर के शहरवासी अब एक ही छत के नीचे स्वाद ले सकेंगे। जयपुर में शुरू की जा रही दो चौपाटियों पर फास्ट फूड इटेलियन फूल कॉन्टीनेंटल फूड, साउथ इंडियन फूड, राजस्थानी फूड, स्वीट्स, आईस्क्रीम, ज्यूसेज, शेक्स, छाछ, लस्सी सहित तमाम खाने-पीने की सामग्री मिलेंगी। मानसरोवर चौपाटी पर 22 दुकानें बनाई गई हैं और प्रताप नगर चौपाटी पर 28 दुकानें बनाई गई है। जिनका आज सीएम अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे। जयपुर चौपाटियों के लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक गंगा देवी और अशोक लाहोटी भी उपस्थित रहेंगे। शहरवासियों के लिए इन चौपाटियों पर उद्घाटन के बाद रात 8 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। जबकि सामान्य दिनों में ये चौपाटिया सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ये जयपुर चौपाटियां मानसरोवर में श्री द्वारकादास उद्यान के सामने और प्रताप नगर में सेक्टर 23, हल्दीघाटी मार्ग पर विकसित की गई हैं। इन चौपाटियों का शिलान्यास दिसम्बर 2019 में मुख्यमंत्री ने ही किया था। इन चौपाटियों को 25 अक्टूबर 2021 तक पूरा किया जाना था। कोरोना काल के बावजूद ये जयपुर चौपाटियां 2 साल में तैयार कर ली गईं। इन दोनों चौपाटियों पर दीपावली को देखते हुए लाइव बैड प्रस्तुतियां भी होंगी। ये बैड प्रस्तुतियां पूरे महीने जारी रहेंगी।