प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं के मामले में राजस्थान से भेदभाव कर रही है। हाल ही में कोरोना के उपचार की दिशा में चिकित्सा व्यवस्थाओं की कमी को लेकर दिल्ली गए रघु शर्मा ने  लौटने के बाद बताया कि प्रदेश को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन का जो कोटा तय हुआ है, वह पूरा नहीं मिला है। 

अप्रैल महीने के दौरान राज्य को कोटे के अनुसार 67000 इंजेक्शन मिलने थे, जबकि 37000 ही मिले हैं यानी कि 30000 इंजेक्शन की कमी हुई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्रियों का अवगत कराया गया है। जल्दी ही राज्य को रोजाना 10,000 से अधिक रेमडेसिविर  की जरूरत पड़ सकती है। दूसरी ओर ऑक्सीजन की सप्लाई 300 मीट्रिकटन की हो रही है जबकि जरूरत 310 मीट्रिक टन की है और संक्रमण बढ़ता रहा तो यह कोटा औऱ भी ज्यादा हो सकता है

ब्यूरो रिपोर्ट।