ब्यूरो रिपोर्ट

150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं, बीपीएल उपभोक्ता और कृषि उपभोक्ताओं को अब हर महीने के बजाय 2 महीने से बिजली बिल दिया जाएगा। ऊर्जा विभाग ने इस बाबत जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को आदेश जारी कर दिया है। इसमें प्रदेश के लगभग 80 लाख उपभोक्ताओं को 2 महीनेकी अवधि से बिजली बिल मिलेंगे। हालांकि डिस्कॉम के फ्रेंचाइजी क्षेत्रों जैसे कोटा, अजमेर और भरतपुर सहित अन्य सर्किलों में पुरानी व्यवस्था यानी मासिक बिलिंग सिस्टम ही लागू रहेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट में बीपीएल छोटे घरेलू उपभोक्ता जोकि 150 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं और कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2 महीने से बिलिंग लागू करने की घोषणा की थी। ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव चिन्मयी गोपाल ने बजट घोषणा की क्रियान्विति करवाते हुए 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है। इसके साथ ही 2 महीने का बिलिंग सिस्टम लागू होने के कारण डिस्कॉम को राजस्व की प्राप्ति में कमी या ब्याज होने की स्थिति की गणना भी करने को कहा है जिससे कि इस व्यवस्था पर दोबारा विचार किया जा सके।