जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए मंगलवार को मौसम विभाग ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार  राजस्थान के पूर्वी पश्चिमी इलाकों में मौसम के शुष्क रहने के साथ ही ज्यादातर स्थानों पर तेज अंधड, धूल भरी हवाएं 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है। साथ ही अगले 72 घंटे में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना भी जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पूर्वी पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अपेक्षाकृत तेज हवाएं और धूल भरी हवाएं 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। साथ ही अगले 72 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनू जयपुर भरतपुर सवाई माधोपुर एव कोटा जिले में कही-कही पर उष्ण लहर से अति उष्ण लहर ओर लू चलने की संभावना है। वही बीकानेर बाड़मेर जैसलमेर चूरू जिला में कही-कही पर उष्ण लहर से अति उष्ण लहर लू चलने की संभावना है तथा जोधपुर जालौर एवं नागौर जिले में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी 31 मार्च तक के लिए लागू की है। साथ ही 3 अप्रैल तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की भी चेतावनी जारी की है।