सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।  

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को समर्थन देते हुए सीकर में बुधवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली। रैली सीकर के ढाका भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि देश की महिला पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर पहलवार न्याय की मांग लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे हुए हैं। 6 महीने पहले भी खिलाड़ियों ने अपनी कई मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। उस समय भी सरकार ने एक कमेटी बनाई और उन्हें न्याय देने का आश्वासन किया।

एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करती है दूसरी तरफ आज महिला पहलवानों के साथ सेक्सुअल हरेसमेंट हुआ। सांसद बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज होने पर गिरफ्तारी नहीं हुई है। देश की सरकार इस मामले में एक शब्द तक नहीं बोल रही है।जब यही पहलवान हमारे देश के लिए मेडल लेकर आए थे तो वह हमारे देश के बेटे और बेटी थे। लेकिन आज जब वह अपने साथ हुए उत्पीड़न को लेकर आवाज उठा रहे हैं तो उन पर स्टेट, जाति का टैग लगाया जा रहा है। यदि सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राजस्थान का हर एसएफआई कार्यकर्ता दिल्ली जाकर आंदोलन में शामिल होगा।