जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जोधपुर जिले के पंचायतीराज मंत्रालयिक कार्मिक एवं कर्मचारी महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायतीराज मंत्रालयिक कार्मिक एवं कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार को महावीर उद्यान में बैठक हुई। इस बैठक के बाद ग्रेड पे वृद्धि, पदोन्नति,वेतन कटौती के राज्य सरकार के आदेश वापस लेने की मांग की साथ ही अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष नेमाराम चौधरी के नेतृत्व में कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। बता दें कि 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 अप्रैल से लगातार 15 दिन से मंत्रालय कर्मचारी जयपुर महापड़ाव पर बैठे हैं।

यह मांगे हैं कर्मचारी संघ की

  • स्टेट प्रायोरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 की जाए।
  • पंचायती राज संस्थाओं में अधीनस्थ विभागों हेतु तय मानदंडों के अनुसार पदोन्नति के पद सृजित किए जाएं।
  • विभिन्न संस्थाओं में कनिष्ठ सहायक की मिनिमम योग्यता स्नातक की जाए।
  • वरिष्ठ लिपिक के पदों में वृद्धि की जाए।
  • पंचायती राज संस्थाओं में अंतर जिला स्थानांतरण किया जाए।