सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों  को लेकर आज सवाई माधोपुर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई ।प्रेसवार्ता के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, डीपीओ गिरिराज शर्मा एंव जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रुकम केश मीना ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 25 मई से आगामी 31 मई तक तंबाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। तम्बाकू निषेध सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्ताह भर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । जिसके तहत जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला एंव ब्लाॅक स्तर पर प्रेसवार्ता आयोजित की जायेगी, पंचायती राज प्रतिनिधियों की कार्यशाला व तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विद्यालयों एंव कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे । डीपीओ ने बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय के तमाम सरकारी कार्यालयों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर तम्बाकू का सेवन करने वाले सरकारी कार्मिकों एंव अन्य लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काटे जाएंगे । साथ ही जिला अस्पताल में पूरे सप्ताह चालान की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ द्वारा 24170 चालान कटे गए हैं। काउंसलिंग सेंटर में 1164 मरीजों की काउंसलिंग की गई है, 804 मरीजों को एनटीआर दवा वितरित की गई, 114 मरीजों ने तम्बाकू छोड़ी व 1112 शिक्षण संस्थान तम्बाकू मुक्त किये गए हैं।