कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

कोटा में कलाल समाज के पदाधिकारियों ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों का आरोप था कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कलाल समाज के कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन के खिलाफ बयान देकर पूरे समाज का अपमान किया है उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की।

कलाल समाज संरक्षक अनिल सुवालका ने कहा कि जिन क्षत्रिय राजाओं को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बयान दिया है वो सहस्त्रबाहु अर्जुन चक्रवर्ती सम्राट रहे है। संतों का काम है धर्म को आगे बढ़ाना, ना की किसी समाज के कुलदेवता के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना। कलाल समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है ।समाज की मांग है पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगे। नहीं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे। अगर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करेंगी, तो हम अदालत में जाएंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे। कलाल समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता ने कहा जिनके खिलाफ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित टिप्पणी की है उन्हीं भगवान से धीरेंद्र शास्त्री को माफी मांगनी चाहिए। वरना देश भर में उग्र आंदोलन होगा।