हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
भाखड़ा नहर प्रणाली के सिंचाई पानी के संबंध में किसान मोर्चा द्वारा राज्य मंत्री पवन गोदारा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे कुछ मुख्य मांगे रखी गई जिसको पवन गोदारा ने पत्र लिख सिंचाई मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय को अवगत करवाया और समस्या के हाल की मांग की है।
आईजीएनपी नहर का पुनर्निमाण हो रहा है। इस कारण भाखड़ा नहरें में भी बंदी ली जा रही है। यह बंदी पिछले 3 साल से ली जा रही है व आगे भी 3 साल और ली जानी है। भाखड़ा नहरों में वैकल्पिक व्यवस्था है इसलिए हमारी माँग पर सिंचाई विभाग हनुमानगढ ने हमारे साथ समझौता किया था कि 850 क्यूसेक बंदी के दौरान सरहिंद के जरिए दे दिया जाएगा परन्तु पंजाब में मॉंग ज्यादा होने के कारण व सरहिंद में तय क्षमता अनुसार पानी का चलाने के कारण हमें तय समझौते अनुसार पानी नही दिया गया। हमारी मांग है कि तय हिस्से के मुताविक भाखड़ा सिचाई प्रणाली को नहर बंदी के दौरान दिया 850 क्यूसेक तत्काल उपलब्ध करवाया जाए। साथ ही सरहिंद नहर पंजाब 16 किमी रिपेयर होनी है। राजस्थान सरकार ने अपना तय हिस्से का बजट पंजाब को दे दिया है परन्तु इस साल रिपेयर नहीं हो पाई। अगर रिपेयर हो जाती तो भाखड़ा को सरहिन्द के जरिये सिंचाई पानी मिल जाता। हमारी माँग है कि आने वाले साल में इस सरहिंद नहर के 16 किमी एरिया को रिपेयर करवाया जाए और भाखड़ा नहर की जीरो आरडी से भाखड़ा को 150 या 200 क्यूसेक पानी हरियाणा की ओर वापिस जाता है। हमारी माँग है कि हरियाणा की ओर जाने वाला 150 से 200 क्यूसेक पानी गेट बनाकर रोका जाए एव लोहगढ़ हैड से आ.जी.एन.पी से हिस्सा जितना तय होता है उसे लगातार स्थाई रूप से चलाया जाए। सरहिंद के जरिए जो पानी अतिरिक्त आता है उसके कारण हमारा लोहगढ हैड से स्थाई पानी कम ना किया जाए।  भाखड़ा का लोहगढ हैडसे तल 9 फीट ऊँचा है, लोहगढ पर पौंड बनाकर भाखड़ा को पानी दिया जाता है तल ऊँचा होने के कारण पूरा पौंड बनाकर भी हमें हमारा पूरा हिस्सा 1610 क्यूसेक नहीं मिल पाता। भले पानी पाकिस्तान चला जाए पर हमारा तल ऊँचा होने के कारण हमें पानी पूरा नही मिल पाता। अगर भाखड़ा के हैड का तल कुछ नीचा हो जाए तो हमें हमारे हिस्से का पूरा पानी मिल सकता है।इसलिए हमारी मांग है कि लोहगढ़ हैंड के तल को लगभग तीन फूट नीचा किया जाए।  पौंग डैम की भराव क्षमता 1420 फीट है परन्तु 1407 फीट तक पौंग डैम को भरा जाता रहा है। इस वक्त पौंग डैम को 1390 फीट तक भी नहीं भरा गया। हमारी मॉग है कि डैम को 1407 फीट तक या ज्यादा से ज्यादा पैमाने तक भरा जाए।