जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी आज गुरुवार को हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों का कहना है कि आवासन मंडल के हितों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम नहीं उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि जो पोस्ट वेकेंट है उनपर कर्मचारियों की भर्ती हो, फिजूल खर्च ना हो व निर्णयानुसार जमीनों की अवाप्ति के शीध्र निष्पादन हो इन मांगों पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अतिरिक्ति मुख्य अभियंता से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक अवकाश पर रहे।

राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार के नेतृत्व में बोर्ड बचाओ अभियान के लिये संघर्ष के तहत उप आवासन आयुक्त वृत्त द्वितीय जोधपुर कार्यालय सैक्टर 11 चैपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुये संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अश्विनी लौहरा ने बताया कि वर्तमान मण्डल प्रशासन द्वारा मण्डल हितो के विपरित निर्णय लेकर मण्डल को क्षति पहुंचाने के विरोध में राजस्थान आवासन मण्डल हितों की रक्षार्थ कडा संघर्ष किया जावे इसी क्रम में लिये गये निर्णयानुसार जमीनों की अवाप्ति के शीध्र निष्पादन, मण्डल में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, अनावश्यक व्ययों पर अंकुश आदि के लिये मण्डल कार्यालयों के सभी कर्मचारियों ने एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में जयपुर से पधारे दशरथ कुमार प्रांतीय अध्यक्ष, भगवती प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष, पंकज गर्ग उपाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा प्रांतीय महासचिव, रमेश चन्द शर्मा संयोजक संघर्ष समिति, गोविन्द नाटाणी संयुक्त महासचिव, अश्विनी लौहरा प्रांतीय उपाध्यक्ष,उमेश देवडा परामर्श सचिव, शम्भुसिंह मेडतिया जिलाध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, राजेशरूप राय, एस.पी. हषर्ह, गोविन्द पुरोहित, अचल सिंह, सोनाराम, संजय बोहरा, संजय राय, राजेन्द्र व्यास, सी.एस. पुरोहित, श्रीमती लवली राय, श्रीमती कमला भटनागर, श्रीमती राज्यश्री कच्वाहा ने भाग लिया।