चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट परिसर के डीआरडीए सभागार में जिला अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें अधिकारियों से केंद्र और राज्य सरकारो की ओर से चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं के जानकारी ली। वहीं उन्होंने कुछ विभागों के लक्ष्य पूरा नहीं होने पर खरी-खोटी भी सुनाई।
इसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारो की ओर से गत 4 सालो में आमजन हितार्थ के महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है जिसका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत केंद्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सभी विभागों के आला अधिकारियों से उनकी विभागों के फीडबैक लिए गए हैं जिसमें कुछ विभागों का काम बहुत अच्छा पाया गया है, वही कुछ विभाग अभी तक लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाए हैं। उन्हें निर्देशित किया गया है कि आमजन को सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल चित्तौड़गढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।