सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के महानिरीक्षक सवाईसिंह गोदारा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने ठींगला स्थित एसीबी कार्यालय पर जनसुनवाई की ओर परिवादियों से परिवाद लिए । इस दौरान उन्होंने शहर के प्रबुद्धजनों , व्यापारियों एंव अन्य नागरिकों से जन संवाद किया और एसीबी की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुवे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए आगे आकर एसीबी का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसीबी द्वारा टोल फ्री नम्बर 1064 एंव वाट्सअप नम्बर 9413502834 भी जारी किया हुआ है।  इन नम्बरो पर भी परिवादी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। सवाईसिंह गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिवादी की सुरक्षा को लेकर भी एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसके तहत एसीबी द्वारा परिवादी को सुरक्षा दी जाएगी साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवादी जो रिश्वत राशि की व्यवस्था नही कर सकता उसे रिवॉलिंग फंड से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसीबी द्वारा भ्रष्ट अधिकारीयो एंव कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। कोई भी परिवादी शिकायत करता है तो एसीबी द्वारा निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपति को लेकर भी एसीबी में शिकायत की जा सकती है। एसीबी इस तरह के मामलों की भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। उन्होंने आमजन से भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने में एसीबी का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने एसीबी कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यो की की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।