जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को स्थायी रूप से जोधपुर जिले में रखने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी तादाद में इलाके के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया। पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्वाभिमान महा रैली निकाली गई। शेरगढ़ के लोगों ने जोधपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखीं।

पूर्व विधायक राठौड़ ने बताया कि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से जानकारी मिली है कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को या तो बालोतरा जिले में मिलाया जाएगा या फिर फलोदी में शामिल किया जाएगा। लेकिन शेरगढ़ का बच्चा-बच्चा जोधपुर जिले में ही रहना चाहता है और यहां से उसका पुराना जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि इसी प्रमुख मांग के साथ कई स्थानीय समस्याओं को लेकर लोग शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र और ओसियां क्षेत्र से जोधपुर पहुंचे हैं। सर्किट हाउस के सामने आयकर विभाग के खाली पड़े भूखंड पर ये लोग जमा हुए थे। यहां से स्वाभिमान महारैली निकाली। यह रैली सर्किट हाउस केएन कॉलेज पावटा चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंची। यहां कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए भगवा ध्वज के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया।

वसुंधरा गुट दिखा एक्टिव

पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ वसुंधरा गुट के बड़े नेता हैं। इस महारैली में उनके साथ सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला, जगत नारायण जोशी, अतुल भंसाली भी थे।

यह हैं अन्य प्रमुख मांगें

  • - शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र भयंकर जल संकट से जूझ रहा है जिसे दूर किया जाए।
  • - वृहद जल प्रदाय योजना आर.डी. 134 देवानिया चाबा एवं आर.डी. 159.5 गगाडी - बालेसर - सिहांदा योजनाएं संचालन, संधारण एवं रख-रखाव के अभाव में एवं नियमित सप्लाई को बन्द करवाकर मुख्य लाईनों में बड़े अवैध कनेक्शन लेकर टैंकरों में पानी भरवाकर बेचा जा रहा है, जिससे विद्यालयों व ढाणियों में नियमित सप्लाई बंद हो गई है।
  • - पेयजल योजनाओं एवं नलकूप हैण्ड पम्प मरम्मत अभियान नहीं चलाने से बंद पड़े हैं।
  • - जल जीवन मिशन अभियान तीन वर्षों से चल रहा है, योजना में घटिया पाइप लाइन लगाई जा रही है। योजनानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है, कार्य प्रारम्भ नहीं होने से पूर्व ही स्वीकृत बजट का भुगतान कर दिया गया है।
  • - अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिले एवं किसानों को सात घंटे व घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो।शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र भयंकर जल संकट से जूझ रहा है जिसे दूर किया जाए।