सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ,इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर , नगर परिषद्, सूरवाल एंव इंदिरा मैदान पर आदि जगहों पर आयोजित महंगाई राहत कैंप शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि कैंपों में सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स निर्धारित यूनिफार्म में हो, उन्हें पंजीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हो। कैंप में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्हें जनाधार के साथ अन्य दस्तावेजों के संबंध में हैल्प डेस्क प्रभारी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाए। पंजीकरण करते समय केवल जनाधार कार्ड दिखाकर मिलने वाली योजनाओं  तथा जनाधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज लगाने पर मिलने वाली योजनाओं के संबंध सम्पूर्ण जानकारी लाभार्थी को उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर लेबल अनिवार्य रूप से चिपकाए जाए। मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो को जैकेट में डालकर प्रदान किए जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों एंव शहरों के संग अभियानों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रशासन शहरों के संग अभियान जिन वार्डो के लिए लगाए जा रहे है उन वार्डो की सूची बैनर के माध्यम से कैंप स्थल पर गेट के नजदीक ही प्रदर्शित की जाए। उन्होंने कैंपों में उपस्थित कार्मिकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के आईडी कार्ड पहचान पत्र भी चैक किए।
उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित कर महंगाई से राहत प्रदान करने की बात भी कहीं। इस दौरान एसडीएम कपिल शर्मा, पीएमओं डॉ. बाबूलाल मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।