हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी की प्रेरणा से लायन रोहित गोयल ने अपना 24 वां जन्मदिन गोद ली गई बेटियों के साथ मनाया।
लायन रोहित गोयल ने अपने 24 वें जन्मदिन पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम मुखर्जी कॉलोनी के सरकारी स्कूल में गोद ली गई लगभग 50  बेटियों को अल्पहार करवाया एवं उन्हें पाठ्यसामग्री उपहार स्वरूप भेंट की। लायन रोहित गोयल द्वारा मुख्य अतिथि राधाकृष्ण सिंगला  , गौरव वैद , पारस गर्ग, मनोज सिंगला, मोहित बलाडिया ने गोद ली गई बेटियों,  प्रधानाचार्य राजेंद्र सक्सेना ,अंजना देवी, मोनिका,सुमन रानी व प्रीति मिड्ढा के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। मुख्य अतिथि राधाकृष्ण सिंगला ने कहा कि इस भव्य सुंदर कार्यक्रम में  बेटियों के चेहरों पर  मुस्कान देने का जो प्रयास लायन रोहित गोयल द्वारा किया गया वो मुस्कराहट निश्चित रूप से बेटियों के चेहरे पर दिखाई दे रही थी।  इस अवसर पर बेटी बचाओ टीम के सदस्य राधाकृष्ण सिंगला ने बताया की राजेश दादरी द्वारा आज की तरह ही हर त्योहार व सभी खुशी के पल बेटियों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाते है। तथा इनके द्वारा शहर वासियों के सहयोग से लगभग 200 बेटियों के बैंक में खाते खुलवाए हुए हैं जिनमें प्रत्येक माह 100-100 रुपए जमा करवाए जाते हैं। समय-समय पर बेटियों को किताबें , कॉपियां,  स्कूल बैग, ड्रेस, टिफिन एवं जरूरत की अन्य सभी चीजें उपलब्ध करवाई जाती हैं। विशिष्ट अतिथि लायन गौरव वैद ने बताया कि  बेटियों को चेहरों पर मुस्कान यह स्पष्ट बता रही थी कि उन्हें यह लग रहा था कि वे किसी अपने किसी खास के कार्यक्रम  में शामिल हुई हैं। आज के कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह सक्सेना ने बताया कि यह मुहिम वास्तव में जमीनी स्तर पर चल रही है, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज सिंगला ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हम जैसे सभी समाजसेवियों को आगे आकर इसी तरह से शादी की सालगिरह ,बच्चों के जन्मदिन व अन्य खुशीयों के पल बेटियों के साथ बांटने चाहिए। इस मुहिम को आगे बढ़ाने में वे हर संभव मदद करेंगे तथा गोद ली गयी बेटियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत रूपनगर के सरकारी स्कूल से की गई थी मुखर्जी कॉलोनी स्कूल के अध्यापक व अध्यापिका भी हमेशा इस मुहिम में हमारे सहयोगी रहे । इसके लिए पूरे स्कूल का आभार व धन्यवाद ‌।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन राधा कृष्ण सिंगला ,विशिष्ट अतिथि लायन गौरव वैद व मनोज सिंगला थे।