सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे ,इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र परिसर में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और किसानों की समस्याएं सुनी ।कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों ने खेती किसानी सहित किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने में आ रही समस्याओं से किसान आयोग अध्यक्ष को अवगत कराया , किसानों ने तारबंदी ,फार्मपाउंड , वॉटर शेड ,कृषि यंत्र वितरण योजना , ऋण ,विभिन्न योजनाओं में किसानों को मिलने वाले अनुदान में आने वाली समस्याओं एंव अनुदान बढ़ाने , विभिन्न फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने , सब्जी सहित सभी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद करने सहित किसानों से सम्बंधित कई समस्याएं किसान आयोग अध्यक्ष के समक्ष रखी । जिस पर किसान आयोग अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की सभी समस्याएं वाजिब है और इन सभी समस्याओं के समाधान का पूर्ण रूप से प्रयास किया जायेगे ।किसानों से रूबरू होते हुवे किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि किसान आयोग सरकार एवं किसानों के बीच की कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है। आयोग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को उद्यमी बनाकर उनकी आय वृद्धि कर उनके जीवन को खुशहाल बनाना है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कृषि विभाग द्वारा कृषकों को देय सुविधाएं वर्ष 2023-24 के पम्फलेट का विमोचन भी किया। कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान कृषि अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में जिले के किसान मौजूद रहे।