सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आज सवाई माधोपुर जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वयक एंव निगरानी समिति की बैठक ली। जिसमे जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सांसद ने विभागवार केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुवे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सांसद ने जिन योजनाओं की कार्य प्रगति धीमी मिले उन योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की क्रियान्विति एंव कार्य प्रगति में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सांसद ने पीएम आवास ,पशुपालन ,कृषि ,सिंचाई ,जल जीवन मिशन , रूड़ीप ,बिजली के घरेलू एंव कृषि कनेक्शन ,पेयजल योजनाएं ,सड़क निर्माण ,ऋण योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की एक एक कर समीक्षा की और आशानुरूप कार्यप्रगति नही मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कार्यप्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आमजन के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम भरपूर बजट दिया जा रहा है लेकिन सम्बंधित अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकतर विभागों के अधिकारी केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर गम्भीर नही है। इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बामनवास विधायक इंद्रा मीणा एंव सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार पर अधिकारियों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों ने अधिकारियों इस तरह डरा धमका  रखा है कि अधिकारी सहमे हुए हैं और सही तरह से काम नही कर पा रहे है। सांसद ने कहा कि विधायक अधिकारियों पर दबाव बनाकर केंद्र की योजनाओं एंव निर्माण कार्यो को अपना बताकर शिलान्यास एंव उद्घाटन कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं में भरपूर बजट दे रही है उसके बावजूद अधिकारी आमजन को योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ नही दे पा रहे है। सांसद ने बैठक के दौरान अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर सख्त निर्देश दिए।