हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
बाल कल्याण समिति चेयरमैन जितेन्द्र गोयल आज भादरा के जनाना व झांसल में पहुंचे। कुछ दिन पूर्व जयकरण हत्याकांड मामले में जयकरण के एक बेटे आयु 12-13 वर्ष  और एक बेटी 11-12 वर्ष बेघर होने की वजह से मामला बाल कल्याण समिति के संज्ञान में आया। आज दोनो बच्चों से मिलकर उनकी पूरी व्यथा जानी। नाबालिग बच्चो ने पूरा घटनाक्रम गोयाल को बताते हुए कहा कि पिता की हत्या के बाद माता को जेल भेज दिया गया क्योंकि हत्याकांड में माँ की मुख्य भूमिका थी। उसके बाद ताऊ द्वारा घर पर पड़ी फसल कनक,नरमा ,ग्वार और पशुधन बेचकर सारे पैसे अपने पास रख लिए और हमे कह दिया कि पैसे तो सारे केस वगैरह में खर्च हो गए और हमें घर से निकाल दिया।  हम बेघर हो गए और मेरे दूसरे ताऊ,भुआ उनसे डरते हुए हमें घर नही रख पाते। हमारा सारा पैसा ताऊ ने हड़प लिया और हमे लावारिस स्तिथि में कर घर से निकाल दिया। बच्चों की पूरी बात सुन तुरन्त भिरानी थाना को सूचित कर मौके पर बुला बच्चों को शिघ्र न्याय दिलाने के संबंध में पत्र लिखा गया और बच्चों को एक बार पुलिस जांच के दौरान दूसरे ताऊ के संरक्षण में सौंपा गया है। बच्चों से यह भी कहा गया कि आपको लगे कि आपका कोई रिश्तेदार या अन्य कोई आपकी देखभाल करने में असमर्थ हो या न करे तो सीडब्ल्यूसी को सूचित कर देना सीडब्ल्यूसी अपने सरंक्षण में लेकर आपकी देखरेख करेगी।