जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
एसपीएल 2023 में दूसरा मैच स्क्वायर सुपर किंग और स्क्वायर नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। जिसमें स्क्वायर सुपर किंग्स ने जीत दर्ज करा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला पूल ए और पूल बी मैं विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स के एमडी राकेश कुमार ने बताया कि सभी एजेंट्स और पीओएस के मध्य फ्रेंडली मैच के मुकाबले आपस में हेल्दी कंपटीशन को बढ़ावा देने के लिए खेले जाते हैं।
जिसमें क्वालिफाइड करने के लिए सभी टीमों को बिजनेस टारगेट दिया जाता है। जो भी टीम टारगेट अचीव करती है वह मैच में मुकाबला खेलने के लिए क्वालीफाई होती है। अभी तक के पूर्व के दोनों मैच मानसरोवर के प्लेस्पेस में खेले गए और लास्ट फाइनल मैच जो कि जून के प्रथम शनिवार को खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकैडमी ग्राउंड में होगा। शनिवार को खेले गए मैच मे टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री अवधेश दिवाकर ने शिरकत की और विजेता टीम को ₹11000 का चेक और ट्रॉफी प्रदान की। फाइनल में जीतने वाली विजेता टीम को कंपनी की ओर से विदेश टूर भी बतौर गिफ्ट स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स की तरफ से दिया जा रहा है।