सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सिमेंट फैक्ट्री स्थित सार्वजनिक शौचालय हथकड़ी में जकड़ा हुवा है ,शौचालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर हथकड़ी को ताला बनाकर लगाया गया है ,जिसके चलते क्षेत्र के आमजन को सार्वजनिक शौचालय का लाभ नही मिल पा रहा है ,इतना ही नही नगर परिषद की लापरवाही के चलते नगर परिषद के एक ठेकेदार द्वारा सार्वजनिक शौचालय में सिमेंट के कट्टे भर दिए गए और शौचालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर हथकड़ी लगा दी गई ,बड़ी बात ये है कि जो हथकड़ी पुलिस के पास रहती है वो हथकड़ी ठेकेदार के पास कहा से आई ,वही लाखो की लागत से बनाए गये सार्वजनिक शौचालय को ठेकेदार द्वारा आमजन के लिए बंद कर सिमेंट का गोदाम बना दिया गया ,नगर परिषद की एसबीएम नीलम कोठारी को जब इस बारे में बार बार अवगत करवाने के बाद भी ना तो सार्वजनिक शौचालय की हथकड़ी खुली और ना ही सिमेंट के कट्टे हटाये गये । नगर परिषद अधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते सिमेंट फैक्ट्री क्षेत्र के लोगो को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नही मिल पा रही है।