हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
जिले के ग्राम शाहपीनी में आज मंगलवार को चल रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गावों के संग अभियान के दौरान संगरिया उपखंड अधिकारी रमेश देव ने कैंप में मौजूद एक बच्ची को कैंप का प्रभारी बनाया।
दरअसल बच्ची अपनी दादी के साथ स्कूल में परीक्षा परिणाम देखने के लिए आई हुई थी तो वह नजदीक कैंप स्थल पर भी आ गई। कक्षा पांच की छात्रा गुरमन कौर को उपखंड अधिकारी ने अपने पास बुलाया और अपनी कुर्सी पर बिठाया तथा बच्ची को कैंप का प्रभारी भी बनाया। इस दौरान एसडीएम ने बच्ची को कैंप प्रभारी के दायित्व बताते हुए, उससे खूब सारी बातें की। कैंप में उपस्थित सभी लोगों को यह संदेश भी दिया गया कि वे अपने बेटा-बेटी में भेद न करें। दोनों को समान अधिकार दें तथा बालिका शिक्षा को भी प्रोत्साहन दे। अंत में उपखंड अधिकारी ने बच्ची के साथ फोटो ली और अपनी निजी डायरी में बच्ची के हस्ताक्षर भी लिए । इस दौरान कैंप में लाभार्थी, विकास अधिकारी,तहसीलदार भी मौजूद थे।