चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
चित्तौड़गढ़ में नौ ग्रहों में से एक न्याय के देवता के रूप में पूजनीय शनि देव जयंती के अवसर पर हजारेश्वर महादेव मंदिर में कई धार्मिक और समाज सेवा के कार्य किए गए।
इसके बारे में जानकारी देते हुए हजारेश्वर महादेव के महंत चंद्र भारती जी महाराज ने बताया कि आज शनि जयंती के अवसर पर हजारेश्वर महादेव मंदिर की ओर से विशेष पूजा अर्चना और हवन किए गए हैं। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए पावटा चौक पर 5 क्विंटल शरबत पान करवाते हुए 51 किलो गुलाब जामुन का प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के दिन न्याय के देवता शनि देव विशेष पूजा अर्चना करके शनिदेव की कृपा और आशीर्वाद पाया जा सकता है जिससे परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
इस अवसर पर विमल चंद जैन, पंडित श्रमण सामवेदी, पंडित विष्णु,पंडित पवन शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।