जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम सीएसटी ने कोटा गैंग के सरगना उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके पास एक पिस्टल एवं तेरह जिन्दा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा एक हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से भी एक पिस्टल जब्त की है। सीएसटी की टीम को जानकारी मिली थी की गिरफ्तार आरोपी कोटा के सलमान गैंग के विरोधी थे। जो शकील गद्दी को मारने की फिराक में थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी क्राइम ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि सीएसटी ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’ (आग) तहत जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई की। सीएसटी के पुलिस निरीक्षक पन्नालाल जांगिड़ के नेतृत्व में एसआई पुरूषोत्तम की टीम ने कार्रवाई कर कोटा गैंग के सरगना भारत मीणा (23) निवासी सरस्वती कॉलोनी कोटा को उसके साथी रजत पांडे उर्फ कालू बच्चा (20) निवासी रंगपुर रोड कोटा सहित हथियार सप्लायर विशाल सिंह (20) निवासी राजाखेड़ा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस को दो पिस्टल एवं 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपित भारत मीणा एवं रजत पांडे उर्फ कालू मारपीट एवं गैंगवार करने के आदि है जिनके पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वह कोटा शहर के सलमान गैंग के विरोधी है और सलमान गैंग के शकील गद्दी को मारने की फिराक में थे। इसके अलावा यह अवैध पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस विशाल से खरीद कर लाए थे। आरोपित भारत मीणा ने दो हथियार पूर्व में भी अपनी गैंग के लड़कों को कोटा में सप्लाई किया है जिस पर कोटा पुलिस को इस बारे में बताया गया है।जो हथियार की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। वहीं गिरफ्तार आरोपित रजत पांडे उर्फ कालू यह कारतूस सत्तू चौधरी निवासी मथुरा छावनी जिला मथुरा यूपी से खरीद कर लाया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार व अन्य वारदातें के खुलासे की संभावना है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।