हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
श्री गंगानगर जिले के घड़साना से 4-5 दिन पूर्व मदरसे से भागकर हनुमानगढ़ पहुंचे तीन बच्चों को बाल कल्याण समिति ने आज उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि बिहार निवासी तीन बच्चे घड़साना में मदरसे में पढ़ रहे थे और मदरसे में उनका मन नहीं लग रहा था। इसलिए तीनों बच्चे मदरसे से भागकर ट्रेन से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचे थे। जहां रेलवे पुलिस ने उन्हें  बिना टिकट होने के कारण उनको पकड़ लिया और बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। जिस पर बाल कल्याण समिति ने तीनों बच्चों से जब वहां से भागने का कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि हम माता-पिता के पास रहना चाहते है। हमारा मदरसे में बिल्कुल भी मन नही लगता। इस पर सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सूचना दी और आज परिजन पहुंचे तब बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे बच्चों ने मदरसे की बजाए परिजनों के साथ जाने इच्छा जाहिर की। जिस पर सीडब्ल्यूसी बैंच   जितेंद्र गोयल, प्रेमचंद शर्मा,सुमन सैनी ने तीनों बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया और बच्चों को अपने साथ रखते हुए वहीं शिक्षा से जोड़ने के लिए पाबंद करते हुए बच्चों की इच्छा की विपरीत अन्यत्र नही भेजने को पाबंद किया। परिजन तीनों बच्चों को लेकर बिहार रवाना हो गए।